
दुबई से केरल आ रहा था एयर इंडिया का विमान। 7 अगस्त 2020 को शाम के 7:40 पर कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी दुर्घटना। इस विमान में 190 यात्री सवार थे जिनमें 10 शिशु भी शामिल थे। दुर्घटना में 19 यात्रियों की मृत्यु हो गई जिनमें 2 पायलट शामिल थे, बचाए गए 123 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों को घायल अवस्था में पास के अस्पताल पहुंचाया गया। बचाए गए यात्रियों में से 15 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का कारण
बताया जा रहा है कि यह हादसा अंधेरे और खराब मौसम के कारण हुआ। खराब मौसम होने के कारण धुंध बढ़ गई और विमान मार्ग से बाहर चला गया जिस कारण वह विमान 2 हिस्सों में टूट गया जिसका आगे का हिस्सा टूट कर 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस विमान को पायलट दीपक साथे और को- पायलट अखिलेश कुमार उड़ा रहे थे। जो कि भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर रह चुके है।
बताया जा रहा है कि इस हवाई अड्डे को लेकर पहले ही आघा कर दिया गया था। पायलट्स के मुताबिक टेबलटॉप मार्ग पर बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है और चोटी सी भी गलती की गुंजाइश नहीं होती। यह तक की 2010 के विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बड़े विमान जिन्हें उतारने में समय लगता हो उनके कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरने से रोक लगाई थी।
सरकार की प्रतिक्रिया
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि “पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी विमान हादसे को लेकर “त्वरित कार्यवाही” कर रहे है और उनके आदेश अनुसार बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक प्रबंध भी कर दिए गए है”। सभी यात्रियों को बचा कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हर्षदीप सिंह ने सहायता के लिए शनिवार को मृत लोगों के परिवार को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और जिन लोगों को चोट घाव आए है उन्हें 50,000 की धन राशि देने की घोषणा की है।
नगर विमान महानिदेशक (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए है। डीजीसीए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयर नेविगेशन सेवा के सदस्य दिल्ली में आज एआई फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग को लेकर बैठक करेंगे।
- अहमदाबाद: कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण हुई 8 मरीजो की मौत ; प्रधान मंत्री ने अफ़सोस जताते हुए करी 2 लाख के पूर्व आभार की घोषणा
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना मुक्त, अस्पताल से मिली छुट्टी, 7 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे
