लोकसभा चुनाव का पहला मतदान 11 अप्रैल को होगा और इसके ठीक दो दिन पहले 66 पूर्व नौकरशाहों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है| इन नौकरशाहों द्वारा राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में चुनावी मौसम में अचार संहिता के उल्लंघन पर अपनी बात कही है और इसके साथ ही चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर भी चिंता व्यक्त की है|
चुनाव आयोग के काम–काज पर सवाल उठाते हुए ‘ऑपरेशन शक्ति’ के दौरान एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल के सफल परिक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधन, नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म, वेब सीरीज, और भाजपा के कई नेताओं के आपत्तिजनक भाषणों का ज़िक्र किया है|
सरकार अपनी सत्ता का दुरूपयोग कर रही
राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में नौकरशाहों ने केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाया| पत्र में उन्होंने लिखा केंद्र सरकार अपनी सत्ता और रुतबा का मनमाने ढंग से दुरूपयोग कर रही है| आगे लिखा गया कि अचार संहिता का खूब उल्लंघन हो रहा है| साथ ही यह लिखा गया कि चुनाव योग ने सिर्फ दिखाए की कारवाई की है| राष्ट्रपति को पत्र लिखने से पहले नौकरशाहों ने चुअनव आयोग की भी पत्र लिखा और अचार संहिता के उल्लंघन को रोकने की भी बात कही थी|
इन नौकरशाहों ने राष्ट्रपति लिखा पत्र
66 नौकरशाहों की और राष्ट्रपति को लिखे पत्र में प्रमुख तौर में पूर्व विदेश सचिव शिव शंकर मेनन, पंजाब के पूर्व डिजीपी जूलियो रिबरो, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार और ट्राई के पूर्व चेयरमैन राजीव खुल्लर जैसे पूर्व नौकरशाह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा|
इससे पहले भी मोदी सरकार द्वारा रेल्वे और एयर मंत्रालय को जिसमे टिकटों पर प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की फोटो इस्तेमाल करने की वजह चुनाव आयोग ने अचार संहिता का उल्लंघन करने पर नाराज़गी जताई थी|
इसके अलवा चुनाव आयोग ने बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के 4 निर्माताओं को नोटिस जारी किया था| कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि फिल्म को राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है| इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का पोस्टर प्रकाशित करने पर 20 मार्च को दो समाचार पत्रों को भी नोटिस जारी किया था| वहीँ, विपक्षी पार्टियों ने यह पिछले दिनों यह मांग की थी की फिल्म रिलीज की तारीख को चुनाव तक टाल दिया जाए| बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने की तारीख फिलहाल टाल दी गई है और नई तारीख का ऐलान की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है|