आप नेता आतिशी का फिर बदला नाम! सोशल मीडिया में आतिशी सिंह के नाम से हो रही चर्चा

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अपने सरनेम ‘मार्लोना’ को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है|

880

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अपने सरनेम ‘मार्लोना’ को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है| आप नेता आतिशी ने रविवार को क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था जिसमे उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था|

विजयदशमी के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थे जबकि अतिशि को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन पार्टी की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कुछ दिन पहले जब पार्टी ने उन्हें लोकसभा का प्रभारी बनाया था तब उन्होंने अपने सरनेम से मार्लेना हटा लिया था। लेकिन अब सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका नाम अतिशि सिंह लिखा हुआ है।

आम आदमी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आतिशी को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। उनके लोकसभा प्रभारी बनने के साथ ही नए विवाद ने जन्म ले लिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपने नाम से मार्लेना को हटा दिया था। यहां तक कि पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और पोल पैम्फलेट से भी आतिशी का अंतिम नाम मार्लेना हटाया जा रहा है। विरोधी इसे लेकर हमलावर हो गए है।

माता-पिता ने उपनाम दिया था ‘मार्लेना’

इस मामलें में अतिशी का कहना है कि ‘मार्लेना’ उनका सरनेम नहीं है| यह उनके माता-पिता द्वारा दिया गया उपनाम है| उन्होंने यह भी बताया था कि उनका सरनेम सिंह है लेकिन उन्होंने खुद ये फैसला किया कि चुनाव के लिए वो सिर्फ आतिशी नाम का ही इस्तेमाल करेंगी|

Related Articles:

आतिशी के नज़दीकी लोगों के मुताबिक लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली में यह अफवाह फैलानी शुरू की गई थी कि आतिशी विदेशी या क्रिश्चिन हैं| उनके एक करीबी के मुताबिक आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम तृप्ता वाही है| मार्लेना उपनाम उन्हें उनके माता-पिता ने ही दिया था| लेकिन अब नया बैनर सामने आया है जिसमें  ‘अतिशि सिंह’ लिखे होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं|

इस बीच बीजेपी और कांग्रेस से सवालों का सामना करते हुए आप नेताओं ने कहा कि यह निर्णय जाति या समुदाय से संबंधित नहीं है क्योंकि अतीशी के परिवार का सरनेम सिंह है जिसे उसने कभी इस्तेमाल नहीं किया।

क्षत्रिय समूह के प्रवक्ता एवं गाजीपुर फ्लॉवर मंडी समिति के अध्यक्ष विजय सिसोदिया ने कहा कि अतीशी ने सरनेम ‘सिंह’ को अपने राजनितिक प्रचार के लिए नहीं जोड़ा है इसलिए इसे राजनितिक रंग न दिया जाए|

उन्होंने कहा की हमने उनके परिवार के बारे में जो सुना था उससे हमें पता था कि वह राजपूत पृष्ठभूमि से है इसलिए हमने पोस्टर में अतीशी सिंह लिखा था|

‘आप’ जाति और धर्म के आधार पर राजनीति खेल रहा है: बीजेपी

कार्यक्रम की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल का खुलासा हुआ है| एक पार्टी जो इतिहास के आधार पर नामों में बदलावों के बारे में आशंका व्यक्त करती है, अब उनकी अपनी पूर्वी दिल्ली को प्रचारित करने के लिए राजनीतिक शॉर्टकट चुना है| पहले आतिशी मार्लेना के रूप में प्रभारी निर्वाचन क्षेत्र और अब उनके उपनाम के बाद अतीशी सिंह के रूप में हिंदू बहुमत वाले मतदाताओं के बीच चुनौती उत्पन्न हुई है| आगे कहा कि यह आम आदमी पार्टी की चाल है जिसने इसे बदलने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है| कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी जाति और धर्म के आधार पर राजनीति खेल रहा है।

Summary
आप नेता आतिशी का फिर बदला नाम! सोशल मीडिया में आतिशी सिंह के नाम से हो रही चर्चा
Article Name
आप नेता आतिशी का फिर बदला नाम! सोशल मीडिया में आतिशी सिंह के नाम से हो रही चर्चा
Description
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अपने सरनेम ‘मार्लोना’ को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है|
Author
Publisher Name
The Policy Times
Publisher Logo