
देशभर में अचार संहिता लागू हो चुकी है| ऐसे में चुनाव के दौरान कोई भी उल्लंघन कर रहा है तो सीधे उनका चुनाव आयोग का नोटिस मिल रहा है| हाल ही में चुनाव आयोग का नोटिस नागरिक उड्यन व रेलवे मंत्रालय को नोटिस गया है| एयर इंडिया और रेलवे की टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर यह नोटिस जारी किया गया है| चुनाव आयोग ने कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है| आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके चलते नागरिक उड्यन व रेलवे मंत्रालय को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजी|
Related Article:मोदी सरकार के तीन सालों में गौरक्षा के नाम पर 44 लोगों की हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों के साथ बोर्डिंग पास जारी करने को लेकर एयर इंडिया की आलोचना हो रही है| कुछ दिनों पहले रेल टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर भी बवाल हो गया था| एयरलाइन ने कहा कि तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उन्हें वापस लिया जाएगा| ये पास तीसरे पक्ष के विज्ञापन के रूप में जारी किए गए|
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह बोर्डिंग पास वही है जो जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान छपे थे और तस्वीरें ‘तीसरे पक्ष’ के विज्ञापनों का हिस्सा हैं| उन्होंने कहा कि इसका एयर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है| उन्होंने कहा था कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या तीसरे पक्ष के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं| अगर आते होंगे तो इन्हें हटाया जाएगा| ये बोर्डिंग पास ना केवल गुजरात बल्कि पूरे
Related Article:सुरक्षा समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा कार्यक्रम
भारत के लिए हैं| मामला बढ़ने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने इन विज्ञापन वाले बोर्डिंग पास वापस मंगा लिए हैं|
इससे पहले 20 मार्च को रेलवे ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली टिकटें वापस ली थीं| तृणमूल कांग्रेस ने इनके बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी| रेलवे ने भी यही कहा था कि ये तीसरे पक्ष के विज्ञापन हैं और एक साल पहले छपे टिकटों के पैकेट से बचे हुए हैं|