एयर इंडिया में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला पायलट ने प्रबंधन से यौन शोषण के मामले में शिकायत की है। यह जानकारी एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि महिला पायलट ने प्रबंधन को की शिकायत में कहा है कि सीनियर कैप्टन ने उनसे कई ‘अनुचित सवाल’ पूछे। एयर इंडिया यौन शोषण के मामले में अपने एक सीनियर कैप्टन से पूछताछ कर रही है।
Related Article:#MeToo: केंद्र सरकार की तरफ से बनाई जा रही कमेटी
महिला ने शिकायत में कहा है की हमारा ट्रेनिंग सेशन खत्म होने के बाद इंस्ट्रक्टर ने हम दोनों को हैदराबाद के एक रेस्तरां में डिनर करने का सुझाव दिया। मैं कई उड़ान पर उनके साथ थीं इस दौरान वह शालीन थे, इसलिए मैं इस पर राजी हो गई। हम लोग रात करीब आठ बजे रेस्तरां गए और जहां मेरे साथ यह बदसलूकी हुई।
Related Article:#MeToo मूवमेंट में अब ऑल इंडिया रेडियो भी शामिल
महिला ने बताया की उसने मुझे बताना शुरू किया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में किस तरह से निराश और दुखी हैं। उन्होंने मुझसे यह भी पूछा कि मैं अपने पति के साथ कैसे रहती हूं और क्या मुझे हर दिन सेक्स करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस पर मैंने कहा कि मैं इन सब मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती और मैंने कैब बुला ली और वहां से निकल गई।