लोगों के बैंक अकाउंट से सरेआम गायब हो रहे लाखों रूपए… अब तक नहीं लिया गया कोई एक्शन!

दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी खबर सामने आई है जहाँ लोगों के अकाउंट से हज़ारों-लाखों रूपए अवैध तरीके से निकाल लिए गए है| अकेले लक्ष्मी नगर में 20 ऐसे लोग है जो इस घटना के शिकार हुए है|

492
atm fraud is rising there is no one to protect peoples from atm skimming

दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी राजू, जो पेशे से चाय वाला है| दिनभर की मेहनत से वह रोज़ ठीक-ठाक कमा लेता है| किसी तरह दिल्ली जैसे बड़े शहर में वह गुज़ारा करता है, वहीँ बहन की शादी करवाने की ज़िम्मेदारी भी राजू के कंधो पर है|

सालों से वह किसी तरह पैसे जोड़कर बहन की शादी के लिए बैंक में पैसे जमा किया था| लेकिन एकाएक उसके अकाउंट से पैसे गायब हो गए| राजू का कहना है कि उसके खाते से अवैध रूप से पैसे निकाले गए है, क्यूंकि जब उसके अकाउंट से पैसे गायब हुए उस वक़्त उसका एटीएम उसके पास ही सुरक्षित था|

‘द पालिसी टाइम्स’ के रिपोर्टर ने बीते शनिवार को जब इस वारदात के बारे में राजू से बात की तब, उसका कहना था कि अकाउंट से तक़रीबन 1 लाख 40 हज़ार रूपए गायब हो गए है| उसने बताया कि वह सुबह 6 से रात 12 बजे तक काम करता है और किसी तरह बहन की शादी के लिए पैसे जोड़कर बैंक में जमा किया था|

इस घटना का शिकार अकेले राजू नहीं है बल्कि, दिल्ली के कई इलाकों से यह खबर सामनें आई है जहाँ लोगों के अकाउंट से हज़ारों-लाखों रूपए गायब हो रहें है| अकेले लक्ष्मी नगर में 20 ऐसे लोग है जो इस घटना के शिकार हुए है|

लोगों का कहना है कि जब उनके पैसे अकाउंट से निकाले गए तब उनके मोबाइल और ई-मेल पर देर रात मैसेज आया कि उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए है| लोगों ने यह भी बताया कि उनके पास किसी तरह का कोई अनजान कॉल नहीं आया और न ही उन्होंने किसी को ओटीपी (OTP) नंबर दिया| बावजूद इसके लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो रहें है|

इस घटना के बाद लोग पुलिस स्टेशन में एफईआर दर्ज कराने गए| लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि शिकायत दर्ज की| लोगों ने बताया कि अब तक पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है| वहीँ, बैंक इस मामलें की जांच करने के लिए 90 दिन का आश्वासन दिया है| पुलिस और बैंक की ओर से इस मामलें को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, वहीँ दूसरी ओर ये लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर महीने का गुजारा कर रहें है|

यह एक गंभीर मामला है, जिसकी जांच गंभीरता से की जानी चाहिए परन्तु ऐसा होता दिख नहीं रहा| जहाँ केंद्र सरकार ‘कैशलेस इंडिया’ बनाने का प्रयास कर रही है वहीँ बैंक से पैसा चोरी के मामलें दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है जिस पर सरकार और बैंक को फ़ौरन एक्शन लेने की ज़रूरत है ताकि लोगों का भरोसा सरकार और बैंक पर बना रहे|

Summary
लोगों के बैंक अकाउंट से सरेआम गायब हो रहे लाखों रूपए... अब तक नहीं लिया गया कोई एक्शन!
Article Name
लोगों के बैंक अकाउंट से सरेआम गायब हो रहे लाखों रूपए... अब तक नहीं लिया गया कोई एक्शन!
Description
दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी खबर सामने आई है जहाँ लोगों के अकाउंट से हज़ारों-लाखों रूपए अवैध तरीके से निकाल लिए गए है| अकेले लक्ष्मी नगर में 20 ऐसे लोग है जो इस घटना के शिकार हुए है|
Author
Publisher Name
The Policy Times
Publisher Logo