बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनान लड़ने का ऐलान किया है|रेवाड़ी निवासी तेज बहादुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसका ऐलान किया। इतना ही नहीं, पीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं। मगर, जब उन्होंने बीएसएफ में घटिया खाना मिलने को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे में वह पीएम के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकेंगे। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दे पर प्रचार करेंगे|
Related Article:Sacked BSF Jawan to take on Modi in Varanasi; says will fight corruption in the Armed Forces
तेज बहादुर ने बताया कि वह कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वाराणसी के एक हजार से अधिक लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बनारस की वोटर लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा लिया है। वह जल्द ही अपनी टीम के साथ बनारस के लिए रवाना होंगे।
खराब खाना परोसे जाने का लगाया था आरोप
Related Article:India ranks second in arms import
तेज बहादुर का एक वीडियो साल 2017 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सेना के जवानों को खराब खाना परोसने की बात कही थी। उन्होंने वीडियो में कहा था कि जवानों को खाने में जली रोटी और पतली दाल मिलती है। कई बार भूखे पेट सोना पड़ता है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट तलब कर ली थी।
वहीँ दूसरी ओर बता दें की तेज बहादुर के जवान बेटे की कुछ महीने पहले ही मौत हो गयी थी,जिसे लापरवाही के कारण होने वाली मौत बताया गया | तेज बहादुर का बेटा घर पर अकेले बंदूक से खेल रहा था उसकी माँ बाहर गयी हुई थी तभी बंदूक चलने से एक गोली उसे लग गयी और उसकी मौत हो गयी|