
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौकशी को लेकर हुए बवाल पर सियासत गरमाई हुई है। पूरे मामले पर जहां विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं सरकार में शामिल अपने सहयोगी भी इस मुद्दे पर षडयंत्र का शक जता रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने बुलंदशहर की घटना को पूर्व नियोजित षडयंत्र करार दिया है। राजभर ने कहा, “यह वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की ओर से प्री-प्लान षड्यंत्र है, अब पुलिस भी इसमें कुछ बीजेपी सदस्यों का नाम दे रही है।” यूपी सरकार में मंत्री राजभर ने सवाल उठाया, मुस्लिम इज्तेमा समारोह के दिन ही ये प्रदर्शन क्यों हुआ? यह शांति को भंग करने की कोशिश थी।
Related Article:बुलंद शहर हिंसा में अब तक हुई 3 लोगों की गिरफ़्तारी, 25 जगहों पर हुई पुलिस की छापेमारी
बुलंदशहर हिंसा पर ओपी राजभर ने उठाए सवाल
3 दिसंबर यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और 20 वर्षीय सुमित नाम के शख्स की जान चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस एफआईआर में खुलासा हुआ कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत गोली लगने से हुई है। इससे पहले एडीजी (लॉ एंड आर्डर) आनंद कुमार ने कहा था कि डॉक्टरों ने सिर में किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट लगने से मौत की आशंका व्यक्त की थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 60 लोगों के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले पर आजम खान ने क्या कहा
इस मामले में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की भी प्रतिक्रिया आई है। आजम खान ने कहा कि अगर में इस बात को जुबान से कहूंगा तब भी माहौल खराब होगा। उन्होंने कहा कि अगर एसआईटी जांच करेगी तो उसे यह जांच भी करनी चाहिए कि आखिर इस काबिले एतराज गोश्त को यहां लाया कौन, यह काम किसने किया था, जबकि उस इलाके में अल्पसंख्यकों की आबादी नहीं है।
Related Article:दलितों और मुसलमानों की पिटाई और झूटे मामले दायर करने वाली आईपीएस अधिकारी का तबादला
SIT कर रही मामले की जांच
घटना के बाद सरकार की ओर से पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मंगलवार को स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या की जांच के लिए के लिए एडीजी इंटेलिजेंस एसवी शिरोडकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ फॉरेसिंक विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सबसे पहले एडीजी इंटेलिजेंस एसवी शिरोडकर ने गौकशी और विरोध प्रदर्शन की जगह का निरीक्षण किया। फिर स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर लोगों की ओर से हमला करने के स्थल का निरीक्षण किया है।

