
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE-सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाओं करने की तैयारी में है| इस बदलाओं के अंतर्गत फ़रवरी में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और मार्च में मुख्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित होगी|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई का नया परीक्षा पैटर्न 2020 से देखने को मिल सकता है| परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े फेरबदल का प्रमुख उद्देश्य है समय पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी करना है, साथ ही मई के शुरुआत में या अप्रैल के आखिरी सप्ताह में परिणाम भी जारी करना है।
क्या है CBSE का नया पैटर्न?
- प्रश्न पत्र अब विश्लेषणात्मक और प्रॉब्लम सॉल्विंग पैटर्न के होंगे।
- प्रश्न पत्र में छोटे प्रश्नों की संख्या ज्यादा होगी। 1 से 5 अंकों के संक्षिप्त प्रश्न शामिल होंगे।
- इस योजना के अनुसार छात्रों की सोचने की क्षमताओं को परखा जाएगा।
अन्य तथ्य
- पेपर के मूल्यांकन के लिए ज़्यादा समय मिलेगा और रिजल्ट समय से पहले जारी होंगे।
- सीबीएसई बोर्ड बायलॉ में भी बदलाव करने की योजना बना रहा है।
- बायलॉ में स्कूलों की अकैडमिक गुणवत्ता को साथ शिक्षकों की क्षमता और अन्य चीजें शामिल हो सकती है।
- पहला भाग वोकेशनल और दूसरा नॉन-वोकेशनल होगा।
क्या योजना को मंजूरी दे दी गई है?
सीबीएसई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को सौंप दिया है हालांकि, बोर्ड पहले से ही 2020 तक प्रश्नपत्र में हुए बदलावों को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है।
रिपोर्ट में, अंतिम रूप देने में लगभग तीन से चार महीने लगेंगे पर बोर्ड अभी भी इन परिवर्तनों और नवीकरण पर काम कर रहा है जो 2020 सत्र से लागू होंगे|

