अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को यूपी में बड़ा झटका लगा है| उत्तर प्रदेश के बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| फुले ने इस्तीफा देने के साथ ही बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है| उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश कर रही है|
Related Article:‘महापरिनिर्वाण दिवस’: जानिए भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी बातें
फुले की पहचान उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक बड़े दलित चेहरे के तौर पर रही है| हालांकि वह केंद्र और यूपी सरकार पर अक्सर निशाना साधती रही हैं और आज इस्तीफा देने के बाद भी उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाए|
इससे पहले मंगलवार को फुले ने कहा था कि हनुमानजी दलित और मनुवादियों के गुलाम थे| उन्होंने कहा कि अगर लोग कहते है कि भगवान राम है और उनका बेड़ा पार कराने का काम हनुमानजी ने किया था| उनमें अगर शक्ति थी तो जिन लोगों ने उनका बेड़ा पार कराने का काम किया उन्हें बंदर क्यों बना दिया? फुले का यह बयान योगी आदित्यनाथ द्धारा हनुमान जी को दलित बताने के बाद आया था|
बीते दिनों योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हनुमान को दलित और वनवासी बताया था| जिसके बाद से इस विवाद ने तूल पकड़ लिया| एक ओर जहां बीजेपी के कई सांसद केंद्र और यूपी सरकार पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दबाव बनाते रहते हैं तो वहीं फुले मानती हैं कि देश को मंदिर की जरूरत नहीं है|
Related Article:‘दलित’ शब्द पर पूर्ण प्रतिबन्ध व्यावहारिक नहीं: प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया
सावित्री बाई ने कहा चौकीदार ही चोर है
सावित्री बाई ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला| उन्होंने कहा कि चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है| भाजपा और आरएसएस समाज को बांटने व संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है| सावित्रीबाई फुले ने कहा चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है| भाजपा और आरएसएस के लोग समाज को बांटने के काम में लगे हैं और बाबा साहेब के लिखे संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं| उन्होंने कहा विकास पर ध्यान न देकर मूर्तियां बनवाई जा रही हैं और अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग को धोखा दिया जा रहा है| इसलिए मैं बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं लेकिन सांसद बनी रहूंगी|
फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है| उन्होंने कहा कि लगातार शहरों और नगरों का नाम बदला जा रहा है| बहुजन समाज एवं अल्पसंख्यकों के इतिहास को मिटाया जा रहा है| फुले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में खर्च किया जा रहा है|

