अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खोलने की घोषणा का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में1054 से अंक उछला

शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर पहुचा | 

266

शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर पहुचा

रिजर्व बैंक की ओर से किए गए ऐलानों के बाद शेयर बाजार कुछ देर के लिए नीचे जरूर आया, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 986.11 अंकों की तेजी के साथ 31,588.72 पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 298 अंकों की वृद्धि के साथ 9291.00 पर बंद हुआ। 

अमेरिका में लॉकडाउन खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से गुरुवार को जारी गाइडलाइंस और मोदी सरकार की ओर से इकॉनमी के लिए दूसरे पैकेज के ऐलान की संभावना को लेकर निवेशों का जोश सुबह से ही हाई था। निवेशकों की नजर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के ऐलानों पर भी टिका रहा। हालांकि, आरबीआई की घोषणाओं के तुरंत बाद बाजार में गिरावट दिखी लेकिन बाद में फिर निवेशक खरीदारी में जुट गए। शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर 9,323.45 पर कारोबार की शुरुआत की।

बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। एक्सिस बैंक के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (9.89%), इंडसइंड बैंक (9.13%), मारुति (7.36%), टीसीएस (5.32%), कोटक बैंक (4.96%), रिलायंस (4.82%) के शेयरों में उछाल आया। बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआईएन, पावरग्रिड, एलटी, बजाजा ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एशियन पेंट, ओएनजीसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल के शेयर भी हरे निशान में रहे। एचसीएल टेक, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट आई। 

निफ्टी पर एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर, इन्फ्राटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरवाड़े ने कहा कि वैश्विक बाजारों की तेजी और रिजर्व बैंक की घोषणा से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दवा कंपनी गिलियड की एक औषधि का कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में शानदार परिणाम देने की खबरों ने भी बाजार की मदद की।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी कारोबार के दौरान ऊपर चल रहे थे। इस बीच कच्चा तेल का ब्रेंट वायदा भी मामूली बढ़त के साथ 27.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इन शेयरों में तेजी : 

बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 6.99 फीसदी, एक्सिस बैंक में 5.36 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 5.22 फीसदी, पावरग्रिड में 5.20 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.85 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 7.36 फीसदी, एक्सिस बैंक में 5.90 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 5.45 फीसदी, एचडीएफसी में 5.29 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर में 4.93 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट :

बीएसई पर सिर्फ नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.35 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में 0.58 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.16 फीसदी तथा नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.14 फीसदी की कमजोरी देखी गई।

Summary
Article Name
अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खोलने की घोषणा का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में1054 से अंक उछला
Description
शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर पहुचा | 
Author
Publisher Name
THE POLICY TIMES
Publisher Logo