
एक तरफ जहां बिहार सरकार स्वास्थ को ले कर बड़े-बड़े दावे कर रही है इन तस्वीरों को देख कर सरकार की नाकामी साफ़ दर्शाती है|नितीश कुमार के राज में स्वास्थ्य विभाग की हालत बदतर हो गई है| सररकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जो बदइंतजामी की पोल खोल देती हैं| ताजा मामला नवादा (Nawada) का है, जहां सदर अस्पताल (Nawada Government Hospital) में रोगियों के बिस्तरों पर कुत्ते आराम फरमा रहे हैं. अस्पताल के मरीजों के बेड पर कुत्तों के सोने की फोटो वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है|
दरसल नवादा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के सर्जिकल एवं इमरजेंसी वार्ड में इंसानों के बेड पर कुत्ते आराम करते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मरीजों की बेहतर सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, वहीं नवादा सदर अस्पताल में यह समस्या लगातार बनी हुई है। तस्वीरों में दिख रहे कुत्तों से जहां मरीज और उनके परिजन दहशत में रहें वहीं किसी ने उनको बेड से नीचे उतारने की जहमत नहीं उठाई। जहां एक तरफ अस्पताल आये मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है तो दूसरी तरफ इन कुत्तों को आराम करने के लिए साफ-सुथरा बेड मिल जाता है। मरीज अक्सर इस प्रकार की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करते हैं, मगर आज तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
उधर इस पूरे मामले पर प्रभारी सीएस डॉक्टर चंद्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर इस तरह का दृश्य सदर अस्पताल से आता है तो यह कहीं से ठीक नहीं है लेकिन फिर भी इस मामले में जवाब मांगा जाएगा कि कुत्ते वहां तक कैसे पहुंचते हैं। साथ ही साथ अस्पताल के गार्ड से भी यह स्पष्टीकरण लिया जाएगा कि उनकी मौजूदगी में कुत्ते बेड पर कैसे आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की इस तस्वीर को देख कर यही सवाल सामने आता है कि आखिर स्वास्थ्य महकमा कब सुधरेगा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा| तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, बिहार के नवादा सदर अस्पताल की दुर्लभ तस्वीर, जहां मरीजों को बेड नहीं मिलते लेकिन कुत्ते बेड पर कब्जा कर आराम फ़रमाते हैं| यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त और प्रदेश के स्वास्थ्य0 मंत्री दूसरे देश-प्रदेश घुमने और मौज मस्ती में व्यस्त हैं|

