
सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक बिटकॉइन के तर्ज पर अपनी क्रिप्टो करेंसी लिब्रा लॉन्च करने जा रहा है। फेसबुक की इस क्रिप्टोकरेंसी को प्लैटफॉर्म के जरिए इस्तेमाल की जाएगी। फेसबुक के अनुसार, यूजर्स इस क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल व्हाट्सएप और मैसेंजर पर कर सकेंगे। फेसबुक साल 2020 की शुरुआती महीनों में अपनी इस क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च कर सकता है। कैलिब्रा फेसबुक का नया सबसिडरी कंपनी है जिसका मकसद लोगों को फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करना है।
Related Article:Google and Facebook know a lot about you!
फेसबुक का नया डिजिटल वॉलेट कैलिब्रा कैसे करेगा काम
फेसबुक के मुताबिक, विश्व में लोगों के पास बेसिक फाइनेंशियल सर्विस नहीं है। यहां तक की आधे से ज्यादा एडल्ट्स के पास एक्टिव बैंक अकाउंट तक भी नहीं है। खासतौर पर विकसित हो रहे देशों में स्थिति काफी खराब है। ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी लिब्रा के लॉन्च होने के बाद कैलिब्रा वॉलेट के जरिए यूजर्स एक दूसरे को लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन कर सकेंगे जो टेक्स्ट मैसेज की गति से काम करेगा।
कैलिब्रा वॉलेट के जरिए हुई लिब्रा की लेनदेन पर अलग से कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, फेसबुक की मानें तो गूगल पे और पेटीएम की तरह आने वाले समय में कैलिब्रा में भी यूजर्स को एडिशनल सर्विस भी मिलेंगी। इनमें किसी भी बिल पेमेंट से लेकर रेस्त्रां में बिल चुकाने तक की सर्विस होगी। इसके लिए कंपनी पेटीएम और फोन पे की तरह स्कैन कोड दे सकती है।
फेसबुक ने कैलिब्रा की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर कहा है कि कपंनी इसके लिए एंटी फ्रॉड वेरिफिकेशन यूज करेगी जो बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इस्तेमाल किया जाता है। लिबरा के साथ-साथ कंपनी इसके लिए एक समर्पित सपोर्ट भी लॉन्च करेगी जिससे अगर फोन खो जाए या पासवर्ड भूल जाएं तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही कंपनी ने कहा है कि अगर कैलिब्रा इस्तेमाल के जरिए कोई फ्रॉड भी होता है तो उसकी भरपाई कंपनी की ओर से की जाएगी।
बैंक ऑफ इंग्लैंड और अमेरिका के बैंकों से किया संपर्क
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबलकॉइन के नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने के लिए फेसबुक ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने और अमेरिकी वित्त विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फेसबुक प्रोजेक्ट लिब्रा के तहत क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने के लिए काफी गंभीर है और इस पर तेजी से कार्य चल रहा है। क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के दौरान यूजर्स के डाटा की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का भी फेसबुक ने समाधान करने का आश्वासन दिया है। बीते सप्ताह भी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने के लिए लिब्रा नेटवर्क्स के नाम से स्विटजरलैंड में एक कंपनी का गठन किया है जो पेमेंट और ब्लॉकचेन सिस्टम के विकास का काम करेगी।
फेसबुक के पास दो अरब से ज्यादा यूजर
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम के अलावा चीन में वीचैट नाम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन करती है। इन सभी प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर फेसबुक के पास पूरी दुनिया में 2 अरब से ज्यादा यूजर हैं। फेसबुक अपने इन यूजर्स को डिजिटल करेंसी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करना चाहती है। कंपनी क्रिप्टोकरेंसी की लॉन्चिंग से पहले इसकी राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना चाहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्थिरता से बचने के लिए फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू डॉलर के स्तर तक हो सकती है।
Related Article:Facebook: A Constant Violation of your Privacy
विशेषज्ञों की नियुक्ति
इस साल फरवरी में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अपने इस वर्चुअल करेंसी प्रोजेक्ट के लिए फेसबुक ने 50 लोगों को टीम गठित की है जो इस पर तेजी से कार्य कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआती में भी वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि फेसबुक ने दर्जनभर से ज्यादा वित्तीय फर्मों और ऑनलाइन मर्चेंट्स को हायर किया है।
(साभार दैनिक भास्कर)