भारत के मशहूर अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को अवैध रूप से शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने गिरफ्तार किया है| रंधावा के साथ ही उनके एक साथी को भी अरेस्ट किया गया है| इन पर बहराइच के कतर्निया घाट क्षेत्र में अवैध रूप से शिकार खेलने का आरोप लगाया गया है| दोनों को कतर्निया घाट जंगल में शिकार करते हुए पकड़ा गया| दोनों के पास से एक जंगली सुअर और जंगली मुर्गा सहित एक राइफल और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई| इन्हें जंगल से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स ने गिरफ्तार किया है| इनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है|
उनके पास से शिकार में प्रयोग किए जाने वाले हथियार, जंगली जानवर की खाल बरामद हुआ है| वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस गोल्फर से पूछताछ कर रहे है| डीएफओ (कतर्नियाघाट) जीपी सिंह और फील्ड डायरेक्टर दुधवा रमेश पांडे तफ्तीश के लिए जंगल रवाना हो गए है| हाइप्रोफाइल मामला होने पर वन्य विभाग के अधिकारी सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं|
दरअसल, कतर्निया जंगल के मोतीपुर वन क्षेत्र के खपरा वन चौकी के समीप जंगल के पास वन विभाग ने एक गाड़ी नंबर (HR26 DN 4299) को जंगल से गुजरते देखा| संदेह के आधार पर जब वनकर्मियों की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो शिकारियों को जंगली जानवरों की खाल के साथ पकड़ा गया|
दुधवा टाइगर रिजर्व के फिल्ड डायरेक्टर रमेश पांडे ने कहा, ‘कतर्नियाघाट की मोतीपुर रेंज से एक अवैध शिकार मामले में ज्योति सिंह रंधावा और उनके साथी महेश विराजदार को गिरफ्तार किया गया है|’
साथ ही उन्होंने बताया, ‘एक गाड़ी, हथियार और अन्य सामान उनके पास से बरामद किया गया है| कतर्निया घाट के डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर और उनकी टीम उनसे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई करेगी|’

