
जी-20 शिखर सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव एंटोनियों गुटेरज से द्विपक्षीय वार्ता की| यूएन महासचिव के साथ पीएम मोदी की चर्चा का मुख्यि विषय जलवायु परिवर्तन रहा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गुरुवार को अर्जेटीना पहुंचे थे|
इस अहम बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई| इसमें भारत में अगले 2-3 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी अरब की ओर से निवेश बढ़ाने पर चर्चा हुई| सऊदी अरब भविष्यक में ढांचागत संरचना, प्रौद्योगिकी, कृषि और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत में निवेश बढ़ा सकता है|
Related Article:#मीटू: उत्तराखंड के बीजेपी महासचिव संजय कुमार बर्खास्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ सार्थक बातचीत हुई| हमने भारत-सऊदी अरब के संबंधों के अनेक पहलुओं और आर्थिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा संबंधों को और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की|’
वहीँ, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘रणनीतिक संबंधों को गहरा बनाया जा रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से अर्जेंटीना में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन मे मुलाकात की| प्रौद्योगिकी, आधारभूत संरचना, पेट्रोलियम, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक और रक्षा क्षेत्रों में सऊदी निवेश बढ़ाने पर चर्चा की|’
पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस की सौहार्दपूर्ण बैठक
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ वार्ता एक सौहार्दपूर्ण बैठक थी| सऊदी अरब अगले 2-3 वर्षों में कई क्षेत्रों में अपने निवेश को कैसे बढ़ा सकता है, इस बारे में बहुत विशिष्ट चर्चा हुई| वार्ता के दौरान क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को बताया कि सऊदी अरब राष्ट्रीय आधारभूत संरचना निधि में प्रारंभिक निवेश को अंतिम रूप देने जा रहा है। उन्होंने तकनीकी, कृषि और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए भविष्य की संभावनाओं को संदर्भित किया। पीएम मोदी ने विशेष रूप से स्थिर ऊर्जा की कीमतों के महत्व पर जोर दिया।
इसके अलावा पीएम मोदी और एंटोनियो गुतारेस के साथ बातचीत में पोलैंड के काटोवाइस में होने वाली कोप 24 जलवायु परिवर्तन पर अहम बातचीत हुई। महासचिव ने इस बात पर जोर दिया कि भारत जलवायु परिवर्तन के समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।
Related Article:पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास, सिद्धू ने कहा इमरान खान ने 70 साल का इंतज़ार ख़त्म किया
पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की स्थित सऊदी अरब के दूतावास में हत्याऐ का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है| कई रिपोर्ट्स संकेत करते हैं कि यह हत्याा शाही परिवार के इशारे पर की गई और इसमें सीधे तौर पर क्राउन प्रिंस की भूमिका रही| बहरहाल, भारत-सऊदी अरब के संबंध पिछले कुछ समय में गहराते नजर आ रहे हैं| खासकर व्या,पारिक संबंध दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं जो भारतीय अर्थव्यलवस्थाि के लिहाज से अच्छाम माना जा रहा है|

