गुजरात में भरुच जिले के औद्योगिक क्षेत्र दाहेज में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में भीषण विस्फोट हो गया।
बुधवार को गुजरात के भरूच जिले में यशश्वी रसायन प्राइवेट मिलिटेड नाम की केमिकल फैक्ट्री है. ये फैक्ट्री दाहेज़ इंडस्ट्रियल स्टेट में है. यशश्वी रसायन प्राइवेट मिलिटेड में आज जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एक बॉयलर में हुआ. इससे आग भी लग गई. कई लोग इस आग की चपेट में आ गए. आग पर काबू पा लिया गया | भीषण आग लगने के कारण 8 श्रमिकों की मौत हो गयी जिसमे 57 घायल हो गए |
“डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर” ने कहा की यह बायलर दिन के समय पर ब्लास्ट हुआ था जिसकी वजह से धुए के बहुत से बादल देखने को मिले और इसकी आवाज़ इतनी तेज़ थी की इस ब्लास्ट की आवाज़ 3 किलोमीटर की दुरी पर भी सुनाई दी | “
- जॉर्ज क्लूनी:” नस्लभेद सबसे बड़ी ‘महामारी’ है,वक़्त है व्यवस्था में बदलाव करने का “
- सीएम केजरीवाल : ” अस्पताल के बेड को ट्रैक करने करने के लिए कोरोना’ ऐप लॉन्च “
भुरूच पुलिस अधीक्षक, अर.वी चुडासमा” ने कहा की हमारी टीम आग पर काबू पाने के लिए अभी भी पूरी कोशिश मे जुटी हुई है और अभी इस बात की भी संभावना है की मरने वालो की संख्या और भी बड़ी हो क्योकि टीम कुछ शव फैक्ट्री से भी बरामत कर चुकी है इसलिए उन्होंने कहा हम कुछ नहीं कह सकते की अभी कितनो की मौत हुई है | “भरूच कलेक्टर एमडी मोदिया” ने कहा की जितने भी लोग घायल हुए है उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका वहा सही तरह से इलाज किआ जा रहा हे और कुछ लोगो की अस्पताल मे ही मौके पे मौत हो चुकी है | उन्होंने कहा की अब हम इस फैक्ट्री के आप पास के इलाके को भी खाली करवाएंगे ताकि यहा रहने वाले लोगो को तकलीफ न हो क्योकि जहरीले पौधों की उपस्थिति होने के कारण वहा के निवासियों को दिक्कत होगी इसलिए लक्खी गाँव के 3,000 निवासी और लुवारा गाँव के 1,4000 निवासियो को निकाला जा रहा है ताकि वह सुरक्षित रहे |
कंपनी को क्लोजर नोटिस जारी :
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी में लगे सुरक्षा उपकरण काम नहीं कर रहे थे। इसके अलावा देर शाम तक जरूरत के अनुसार एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो पाईं, जिसके कारण घायल श्रमिक कराहते रहे। भरुच जिला औद्योगिक सुरक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को क्लोजर नोटिस जारी किया है।
