
गुरुग्राम के सेक्टर-49 के आर्केडिया मार्केट में गनर की गोली से जज की घायल पत्नी रितु की शनिवार देर रात मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों ने उसके 18 वर्षीय घायल बेटे ध्रुव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी गनर की मां और ममेरे भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने रविवार को आरोपी गनर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत ने गार्ड महिपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने गार्ड महिपाल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी गनर महिपाल की मानसिक स्थिति ठीक है। इससे जुड़ी बातें अफवाह हैं। गुरुग्राम पुलिस के काबिल अफसरों की टीम इस मामले की जांच के गठित की गई है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने गृहसचिव और डीजीपी को तलब किया और उनके साथ बैठक की। बैठक के बाद डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि सभी वीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि एडीजीपी (क्राइम) पी के अग्रवाल जांच की निगरानी करेंगे। अग्रवाल शाम को गुरुग्राम पहुंचे और जांच की समीक्षा की।
Related Articles:
- एप्पल एग्जीक्यूटिव मर्डर: आरोपी का पर्दाफाश
- बच्ची से बलात्कार के बाद, गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों पर हमला
सुलोचना को जांच की कमान
पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है। इसकी कमान डीसीपी पूर्व सुलोचना गजराज को सौंपी गई है। इसमें एसीपी इंद्रजीत, हितेश यादव और धारणा यादव के साथ चार इंस्पेक्टर सुरेंद्र फौगाट, आनंद यादव, विवेक कुंडू और अमित को रखा गया है। यह एसआईटी पुलिस आयुक्त ने गठित की है।
घेराबंदी करके पकड़ा
गुड़गांव कोर्ट में एडीजे कृष्णकांत का आरोपी गनमैन महिपाल उनकी निजी कार से पत्नी रितु (37) और बेटा ध्रुव (18) मार्केट पहुंचा था। पत्नी और बेटा जैसे ही कार से उतर कर कुछ दूर गए वैसे ही गनमैन ने गोलियां दागते हुए दोनों पर फायरिंग कर दी। हाथ में रिवाल्वर होने के कारण मार्केट में मौजूद लोग पास जाने का साहस नहीं जुटा पाए और वीडियो बनाते रहे। सूचना सेक्टर-50 थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने गनमैन को हिरासत में लेने के लिए आसपास के एरिया में नाकेबंदी की। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद आरोपी गनमैन को गुरुग्राम-फरीदाबाद के पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी गनमैन हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।
जज को किया फोन
डीसीपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी गनमैन ने घटना के बाद एडीजे कृष्णकांत को मोबाइल पर सूचना दी और कहा कि मैंने आपकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी है, संभाल लेना। उस वक्त, जज हाईकोर्ट से जुड़ी केस रिव्यू की एक मीटिंग में थे। उनके साथ सेशन जज आर के सोंधी भी थे। वहां से डीसीपी ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डीसीपी ईस्ट सुलोचना गजराज मौके पर पहुंची।

