झारखंड के खरसावां जिले में भीड़ ने एक मुस्लिम लड़के को चोरी के शक में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मॉब लिंचिंग की ये घटना 18 जून की है और मारे गए मुस्लिम युवक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज अंसारी के रूप में हुई है। भीड़ ने तबरेज को बेरहमी से पीटने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
जिसके बाद तबरेज ने 22 जून को एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते दिनों तबरेज अंसारी की हत्या के मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई मुस्लिम युवाओं ने हिस्सा लिया और झारखंड में हुई इस घटना का पूर-जोर विरोध भी किया।
जंतर-मंतर पर हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने भी हिस्सा लिया। कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस तरह से तबरेज की हत्या कर दी गई उससे साफ है कि देश में नफरत की प्रयोगशाला में भीड़ तैयार की जा रही है। जो एक दिन हम सबको तबरेज की तरह ही मारने पर उतारू हो जाएगी। हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
PLEASE VISIT TO OUR WEBSITE FOR MORE:
Website | https://thepolicytimes.com/ ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA:
Twitter | https://twitter.com/thepolicytimes
Facebook | https://www.facebook.com/thepolicytimes
Instagram | https://www.instagram.com/thepolicyti…
Google Plus | https://plus.google.com/u/0/102502022…