
केरल नन रेप मामले में एक नया मोड़ सामने आया है| इस मामले के अकेले मुख्य गवाह फादर कुरियाकोस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। फादर कुरियाकोस आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले अकेले चश्मदीद गवाह थे|
जानकारी के मुताबिक उन्हें कई दिनों से धमकियां भी मिल रही थी| कुछ दिन पहले ही उनकी कार पर भी हमला हुआ था लेकिन इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह हत्या या फिर सुसाइड का मामला है।
बता दें कि फादर कुरियाकोस सोमवार को जालंधर के दासुआ स्थित सेंट मैरी चर्च में मृत पाए गए। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। हालांकि इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनकी हत्या की गई हो। दासुआ के डीएसपी एआर शर्मा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि वह सेंट पॉल चर्च में रहते थे जहां पर वह मृत पाए गए। उनकी उम्र 62 साल थी। हालांकि उनके शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा मालूम हो रहा है कि उन्हें बेड पर उल्टियां हुई थीं। वहां ब्लड प्रेशर की टैबलेट भी मिली हैं। मामले की जांच जारी है। हमारी जानकारी में उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।
Related Articles:
- मुझे मीडिया के दबाव और परिस्थितियों के कारण गिरफ्तार किया गया था: बिशप फ्रैंको मुलक्कल
- बच्ची से बलात्कार के बाद, गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों पर हमला
सुसाइड नहीं, हत्या का है मामला
फादर कुरियाकोस के परिवार वालों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है| उनका कहना है कि उनकी मौत के पीछे रेप के आरोपी भी हो सकते हैं।
पिछले दिनों फादर कुरियाकोस ने केरल पुलिस के सामने जीजस मिशनरी की नन से यौन उत्पीड़न के आरोप में बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान दिया था। परिवार वालों ने कहा कि फादर कुरियाकोस को फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने के लिए मारा गया है।
बताया जा रहा है कि फादर कुरियाकोस ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उन्हें पीड़ित नन के समर्थन में बयान देने के चलते काफी दबाव में थे। फादर कुरियाकोस जालंधर डायसिस में वोकेशनल टीचर थे। उन्होंने पीड़िता के साथ-साथ प्रदर्शन कर रहीं सिस्टर को भी पढ़ाया था।
मालुम हो कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने जालंधर के पूर्व बिशप और आरोपी फ्रैंको मुलक्कल को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। बीते दो साल में नन के साथ 13 बार दुष्कर्म के आरोप में घिरे बिशप फ्रैंको के जमानत होते ही फादर कुरियाकोस की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है|
चर्च में मृत पाए फादर कुरियाकोस के साथ क्या हुआ इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है|

