
एक तरफ राफेल डील को कांग्रेस घोटाला बता रही है तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा पर लगातार हमले बोलने वाली उसकी सहयोगी शिवसेना ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत का कहना है कि भाजपा की ‘मेक इन इंडिया’ पहल एक तरह का ‘रोजगार घोटाला’ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसमें रोजगार पैदा करने और विदेशी निवेश वाले आंकड़े शामिल नहीं हैं।
शिवसेना के ‘सामना’ नाम के मुखपत्र के ‘रोकठोक’ कॉलम में राउत ने लिखा है की प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और बाकी लोग बार बार जोर देते हुए कहते हैं कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। अगर ऐसा है तो भारत को युवाओं के लिए आकर्षक स्थान होना चाहिए। विदेशी निवेशक भी भारत में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं लेकिन इन सबसे रोजगार पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। इसका मतलब यह है कि रोजगार के जो आंकड़े प्रस्तुत किए जा रहे हैं, उनमें कोई न कोई घोटाला है। मुखपत्र में कहा गया है कि देश के सामने बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो अराजकता की स्थिति उत्मन्न हो जाएगी।
Related articles:
- ‘अगर सहयोगी चाहेंगे तो प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे’
- लोकसभा 2019: बीजेपी और जेडीयू में बनी सीटों पर सहमति, दोनों बराबर सीटों पर लड़ेंगे
उन्होंने आगे लिखा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि बीते चार सालों में एक करोड़ रोजगार उत्पन्न हुए हैं। लेकिन नोटबंदी के कारण 40 लाख नौकरियां भी गई हैं। वहीं कृषि क्षेत्र जहां सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न होता है, वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।’ उन्होंने लिखा है कि राफेल डील से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भी प्रभावित हुआ है।

