
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद-राम जन्माभूमि साइट पर एक विश्वविद्यालय आना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि राम राज्य को शिक्षा के माध्यम से शुरू किया जा सकता है न कि एक भव्य मंदिर का निर्माण करके।
सिसोदिया ने रविवार को प्रसारित एनडीटीवी के साथ बात चित के दौरान कहा अगर दोनों तरफ के लोग तैयार हो तो एक यूनिवर्सिटी बने| उन्होंने कहा की राम मंदिर बनाने से नहीं पढ़ाने से राम राज्य आएगा| मनीष सिसोदिया से जब पूछा गया अगर लगातार केस होंगे तो काम कैसे कर पाएंगे| इसपर मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसी को हमारे पीछे लगा रखा है| उन्होंने कहा कि विजय माल्या भाग गया लेकिन पुलिस मनीष सिसोदिया के पीछे पड़ी है| मनीष सिसोदिया का कहना है प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली ही नहीं देश की सेहत के लिए हानिकारक हैं|
Related Article:Ram temple not a poll issue for BJP, says Javadekar
मनीष सिसोदिया ने किसी भी तरह के महागठबंधन में शामिल होने से साफ़ इंकार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी| हलांकि उन्होंने साफ़ किया कि पूरे देश में 2014 की तरह चुनाव नहीं लड़ेंगे| देशभर में कुछ सीटें हैं जिसपर पार्टी की नज़र है सिर्फ वहीं लड़ेंगे| मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2014 में ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना प्रयोग था|
Related Article:Plan in progress for 151-metre-tall statue of Lord Ram in Ayodhya
राफेल डील को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है| जब मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि आशुतोष ने कहा कि उन्हें नाम के आगे गुप्ता लगाने को कहा गया| इस पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नहीं लगाना था तो जिसने उनसे कहा उसको साफ़ मना कर देते| उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया कि पार्टी में टिकट देने में किसी भी जाति का ख्याल रखा जाता है|
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर पिछली सरकारों के वक़्त काम होता तो ये हालत नहीं रहती| शिक्षा का बुरा हाल था| जिसे सुधारा जा रहा है उन्होंने छात्रों के तनाव को ख़त्म करने के लिए दिल्ली के स्कूलों में शुरू किए गए ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ को काफी उपयोगी बताया लेकिन इस मुहिम के उनके ऑस्ट्रिया दौरे को मंज़ूरी नहीं देने पर सवाल उठाये|

