
देशभर में चल रहे #मीटू अभियान में कई बड़े हस्तियों के नाम सामने आने के बाद अब संगीत क्षेत्र के लोकप्रिय कलाकार एन रविकिरन का नाम भी सामने आया है| मद्रास म्यूजिक एकेडमी ने मारगाजी संगीत उत्सव के लिए अपनी लिस्ट से गुरूवार को कर्नाटक संगीत के सात संगीतकारों का नाम यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद हटा दिया। हालांकि ये सातों कलाकार दोषी सिद्ध नहीं हुए हैं| इस उत्सव का आयोजन हर साल दिसंबर में होता है जो ‘मरगाजी फेस्टीवल’ के नाम से जाना जाता है। यह देश का सबसे लोकप्रिय वार्षिकोत्सव है।
एकेडमी के अध्यक्ष एन मुरली ने बताया कि इन कलाकारों में गायक एन रविकिरन, ओएस त्यागराजन, मृदंग वादक मन्नारगुडी ए ईश्वरन, श्रीमुशनम वी राजा राव, तिरूवरूर वैद्यनाथन, वायलिन वादक नागई श्रीराम और संगीतकार आर रमेश शामिल हैं। मुरली ने बताया कि #मीटू अभियान के मद्देनजर जो कुछ भी हो रहा है उसे लेकर हम बेखबर नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि इस फैसले से संगीतकारों को ईमेल के जरिए जानकारी दी गई है।
मुरली ने यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों की स्वतंत्र रूप से जांच करने का निवेदन किया है| उनका कहना है कि हम किसी का न्याय नहीं कर रहे हैं और ना ही उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए|
Related Articles:
- यौन उत्पीड़न मामलें में शिक्षा संस्थान भी पीछे नहीं, एफटीआईआई की छात्राओं ने मंत्रालय को लिखा पत्र
- #MeToo: गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोप में वरिष्ठ अधिकारी समेत 48 लोगों को किया बाहर
मैं निर्दोष हूँ: एन रविकिरन
द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक एन रविकिरन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है| मीडिया से बातचीत में रविकिरन ने बताया कि मुझे न केवल मेरे छात्र मुझे गुरु, एक सभ्य मानव और एक पिता की तरह देखभाल करने वाले के रूप में जानते हैं| रविकिरन ने कहा कि वह मीटू आंदोलन के मूल उद्देश्य में विश्वास करते है। आगे कहा कि एक गुरु के नाते आप सिर्फ संगीत की सुन्दरता और ताल नहीं सिखाते हैं बल्कि आप बच्चों को सामाजिक शिष्टाचार भी सिखाते हैं। मैंने स्वयं कई महिला छात्रों को परामर्श दिया है जिन्हें दुर्व्यवहार से पीड़ित किया गया। आगे उन्होंने कहा, ‘जब मैं जवान था तब मेरे साथ एक 50 वर्ष से अधिक उम्र के आदमी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया था। मैं अपने छात्रों पर भी अपने विचारों को लागू नहीं करता हूं। मैं अपने शरीर को किसी पर कैसे लागू कर सकता हूं?
ज्ञात हो कुछ दिन पहले #मीटू के तहत संगीत कला से जुड़े मशहूर संगीतकार अनु मलिक पर भी दो गायिकाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद बतौर ‘इंडियन आइडल 10’ के जज की कुर्सी से उन्हें हटना पड़ा|

