पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवगठित आर्थिक सलाहकार समिति में कई विदेशी अर्थशास्त्रियों को शामिल किया है।
इसका मकसद देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़ा करना है ताकि देश के लिए आर्थिक नीतियां बनाते समय पेशेवर आर्थिक सलाह मिल सके।
अफगानिस्तान के साथ तनाव, अमेरिका के साथ खराब होते रिश्तें और भारत के साथ कमज़ोर वार्तालाप पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती है| पीएम इमरान खान के लिए अपने देश की विदेश नीति को संभालना एक बड़ा संकट बन गया है|
खान की सरकार के सामने 10 अरब डॉलर के अंतर को पाटने की तत्काल चुनौती है। इसकी प्रमुख वजह देश से बड़ी राशि का बाहर जाना और निवेश कम होना है।
पाकिस्तान का मौजूदा समय में चालू खाते का घाटा 18 अरब डॉलर है, वहीं इसका विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 10 अरब डॉलर से कुछ अधिक है। यह दो माह के आयात को पूरा करने में ही सक्षम है।
पुरानी परंपराओं से अलग इस आर्थिक सलाहकार परिषद में खान ने 18 सदस्यों की नियुक्ति की है। इसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगे|
दो नौकरों के साथ 3 कमरों वाले घर में रह रहे इमरान खान
चुनाव में किए अपने वादों के मुताबिक पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने खर्च में कटौती की नीति अपनाते हुए प्रधानमंत्री आवास लेने से इनकार कर दिया है।
अब वो तीन बेड रूम वाले छोटे से आवास में रहने चलें गए हैं। यह आवास सैन्य सचिव का है और यहां महज दो ही नौकर काम करते हैं। जबकि प्रधानमंत्री आवास 524 कर्मचारियों वाला है।
उन्होंने कहा था कि सरकारी खर्च में कटौती के लिए उन्होंने यह फैसला किया है क्योंकि मौजूदा प्रधानमंत्री आवास में 524 कर्मचारी तैनात हैं जिसका खर्च बहुत ही ज्यादा आता है।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को नहीं मिलेगा प्रथम श्रेणी हवाई टिकट
पाकिस्तान की नई सरकार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अधिकारियों और नेताओं के सरकारी निधि को फ़िज़ूल खर्च और प्रथम श्रेणी से हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह प्रतिबन्ध उनके अभियान का हिस्सा है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
पीएम आवास की कारें होने जा रही नीलाम
पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री आवास में मौजूद आवश्यकता से अधिक लग्जरी वाहनों की बिक्री का निर्णय किया है|
शनिवार को आई खबर के मुताबिक, नई सरकार के खर्च को कम करने के अभियान के तहत यह फैसला लिया गया है|
साथ ही आलीशान वाहनों की लिस्ट तैयार की गई है जो प्रधानमंत्री आवास में 17 सितंबर को होने वाली नीलामी के दौरान बिक्री के लिए रखे जाएंगे|
‘डॉन समाचारपत्र’ के मुताबिक इन आलीशान वाहनों के बेड़े में आठ बीएमडब्ल्यू शामिल हैं जिनमें से तीन 2014 मॉडल की हैं, तीन 5,000 सीसी की एसयूवी और दो 2016 मॉडल वाली 3,000 सीसी की एसयूवी हैं|

