ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने मोदी सरकार पर वार करते हुए गुरुवार को दावा किया कि 2014 की तरह इस बार लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है और इस बार केंद्र में गैर-बीजेपी और गैर कांग्रेस मोर्चे की सरकार बनेगी और एक क्षेत्रीय नेता प्रधानमंत्री के तौर पर उभरेगा|
औवेसी ने कहा है कि यह लोकसभा चुनाव ‘खुले चुनाव’ होंगे और 543 संसदीय सीटों में से लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला होगा| औवेसी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस बार 2014 की तरह मोदी लहर नहीं है| यह खुले चुनाव हैं और हैदराबाद समेत हर सीट पर कड़ा मुकाबला होगा|’
Related Article:Is BJP Politics Becoming more Damaging than Dynasty politics?
इस बार भी हैदराबाद सीट से ही चुनाव लड़ रहे औवेसी ने कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन निश्चित ही गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी मोर्चे का हिस्सा है| जिसका नेतृत्व तेलंगाना राष्ट्र समिति के संस्थापक और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कर रहे हैं|
औवेसी ने कहा कि यह मोर्चा भारत की राजनीतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी होगा और कई क्षेत्रीय नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में अधिक सक्षम हैं| उन्होंने दावा किया कि हताश बीजेपी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए चुनावी में राष्ट्रीय सुरक्षा का सहारा ले रही है लेकिन लोग फिर से उसके जुमलों के चक्कर में नहीं पड़ेंगे और जिम्मेदारी से मतदान करेंगे|
Related Article:Modi Govt believe in philosophy of bluff and intimidation: Sonia Gandhi
ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 543 लोकसभा क्षेत्रों में से 100 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है| लेकिन 320 से अधिक सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है|
मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कमी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की जीती गई 280 सीटों में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं था क्योंकि बीजेपी केवल बहुसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व वाले लोकतंत्र को ही चलाना चाहती हैं|
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं मोदी के खिलाफ बात करता हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ हूं| मैं कभी बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ नहीं हूं| मैं बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हूं और रहूंगा|’