लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और उनके नेता अब तक अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए है जिसमे अब टीवी सीरियल में भी खुले आम मोदी का प्रचार किया जा रहा है| हालांकि, धारावाहिकों में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन जिन योजनाओं का ज़िक्र किया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की महानता का गुणगान किया जा रहा है उससे यह समझा जा सकता है कि यह किसका प्रचार हो रहा है|
मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है| सरियल में जिस प्रकार से मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया जा रहा है यह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है|
Related Article:डीडी न्यूज़ पर भाजपा को एक महीने में 160 घंटे कवरेज मिला… पत्रकारिता कहाँ है?
‘एंड टीवी चैनल’ पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ के एक एपिसोड में जो 4 और 5 अप्रैल को प्रसारित किए गए थे| इस शो में मोदी सरकार की योजनाओं के गुणगान के लिए डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ है|
विपक्षी दलों का विरोध
लोकसभा चुनाव के लेकर एक के बाद मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से अपनी पार्टी का लोक लुभावन प्रचार किया जा रहा है उसे लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए है|
महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोमवार को टीवी शो के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से की| इस शिकायत में कांग्रेस ने टीवी शो के खास एपिसोड की तुलना पेड न्यूज से की है| महाराष्ट्र कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग बीजेपी और चैनल पर उचित कार्रवाई करे|
वहीँ, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस तरह के प्रचार पर सवाल उठाए हैं| ‘ऑल इंडिया महिला कांग्रेस’ ने ट्वीट किया है, ‘मोदी सरकार ने पैसे देकर प्रचार करने की हदें पार कर दी हैं और अब वे टीवी सीरियल पर भी प्रचार कर रहे हैं| ‘अखंड भारत के लिए दिन रात काम करने वाले’ यह लाइन स्क्रिप्ट का हिस्सा तो नहीं रही होगी| चुनाव आयोग बताए कि वह क्या कर रहा है|’
इन टीवी शो का नाम भी आया सामने
‘भाभी जी घर पर है’ के अलावा टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ और ‘कुंडली भाग्य’ पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है|
किसी भी तरह के चुनाव को लेकर हर राजनितिक दल अपने प्रचार के लिए जनता के बीच अपनी पहुँच और पकड़ बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है लेकिन किसी सरकार की योजनाओं का चुनाव से ठीक पहले प्रचार किया शायद ही पहले कभी देखा गया|
Related Article:लोकसभा चुनाव 2019: नमो टीवी पर बीजेपी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने दिए पूरा सामग्री हटाने के निर्देश
इससे पहले ‘नमो टीवी’ नामक एक चैनल के प्रसारण पर भी राजनीती गर्म रही जिसमें मोदी सरकार से जुड़े मुद्दे ही दिखाए जाते थे जिससे उनकी और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को जनता के सामने सकरात्मक बनाई रखी जाए| चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां ‘नमो टीवी’ चैनल के प्रसारण के मालिक और वह कहां से प्रसारित किया जा रहा है इस पर सवाल कर चुके हैं|
देश में आचार संहिता लागू है| इस दौरान सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी ऐसे आयोजन में नहीं किया जा सकता जिससे किसी विशेष दल को फ़ायदा पहुंचता हों|