सावित्री बाई फुले एवं फातेमा शेख के स्मरण में बाटे गए स्कूल बॅग !
स्थानीय यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी एवं फ़िक्र फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन यू एम एस/फ़िक्र इंडिया “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अध्ययन केंद्र राजनगर में साकारदृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से विद्वान छात्र-छात्रावो को गुणवत्ता के आधार पर स्कूल बॅग वितरण कार्यक्रम किया गया ! इस अवसर पर गिट्टी खदान पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक मा. श्री बापूजी ढेरे साहब ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं कार्यक्रम में साकारदृष्टि फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. वैशाली ताई चोपड़े, सदस्य फरजाना खान, फ़िक्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सलमान अहमद, फैशन डिजायनर मुख्तार शेख, प्रदेश महासचिव अनिशा शेख, यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी के अध्यक्ष रियाज़ काज़ी, पोलिस हेड कास्टेबल आकाश लोथे पत्रकार अनिल कांबड़े, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे ! सर्वप्रथम मान्यवारों के हस्ते क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर के उपलक्ष में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पन कर फातेमा शेख और सावित्री बाई नमन किया गया !
Also Read: बँक ऑफ़ इंडिया इतवारी शाखा की ओर से “पढ़े हम; पढ़ाए हम! अध्ययन केंद्र पर स्कुल बॅग वितरित !
कार्यक्रम को संभोधित करते हुए वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक मा. श्री बापूजी ढेरे ने कहा की यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी एवं फ़िक्र फाउंडेशन दोनों संस्थाए “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान के माध्यम से नियोजनबद्धता से अर्थपूर्ण परिणाम उन्मुख कार्य कर रही है ! मैं खुद इस तरह के कार्यक्रम मे पहली बार उपस्थित हुआ हु ! मैंने बहोत सी संस्थाए देखि है लेकिन झुग्गी झोंपड़पट्टी में, रास्तों पर रहने वाले मजदूरों के बच्चों को उनके गंतव्य पर जाकर पड़ाने वाली संस्थाए पहली बार देख रहा हु ! यह कार्य अपने आप मे अभूतपूर्ण है इसका परिणाम आने वाले दिनों में अच्छे समाज निर्माण के रूप मे हमे देखने को मिलेगा ! उन्होंने हम; पढ़ाए हम! अभियान को भविष्य के लिए शुभकामनाए भी दी !
साकारदृष्टि फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. वैशाली ताई चोपड़े ने कार्यक्रम को संभोधित करते हुए कहा की क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले जयंती एवं फातेमा शेख के स्मरण में वंचित बच्चों को शैक्षणिक साहित्य बाटकर मनाना सही मायनों में उनका शिक्षा के प्रति समर्पण एवं बलिदान को जीवित रखता है ! मिशन यू एम एस/फ़िक्र इंडिया “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान के तहत जो शैक्षणिक कार्य झुग्गी झोंपड़पट्टी एवमं रास्तों पर रहने वाले बच्चों के साथ किया जा रहा है ये बहोत ही सराहनीय है ! उन्होंने आगे कहा की साकारदृष्टि फाउंडेशन हमेशा इस तरह के कार्य में आपके साथ खड़ा हैं ! आज साकारदृष्टि फाउंडेशन की ओर से वंचित बच्चों को स्कूल बॅग बाटकर हमने हमारा सामाजिक कर्तव्य निभाया है !
कार्यक्रम का संचालन “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! की शिक्षिका जयश्री बोहते ने किया प्रस्तावना फ़िक्र फाउंडेशन अध्यक्ष सलमान अहमद ने रखी एवं आभार चित्रा नन्हे ने माना ! कार्यक्रम मे सफल बनाने के लिए फ़िक्र फाउंडेशन के संचालक फरहान अहमद, जिला समन्वयक जाहन्वी चेटूले, मेघा मरवाड़े, कांचन राऊत आदि ने अथक परिश्रम किया !