पाकिस्तान के हिरासत में भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान कल (शुक्रवार) रिहा हो सकते है| यह एलान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संसद में किया| भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को लेकर इमरान खान ने दावा किया है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की| गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन में पाक पीएम ने कहा कि वे भारत से बातचीत करने के लिए तैयार है| वह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढे|
Related Article:China likely to help ease the India-Pakistan conflict
हम जो कोशिश कर रहे है, उसे हमारी कमजोरी न समझे: इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है| लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए| जॉइंट सेशन में पीएम इमरान ने कहा उन्होंने बुधवार की शाम पीएम मोदी को कॉल करने की कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हो सकी| इमरान खान ने कहा कि वह शांति के लिए पायलट को छोड़ देंगे|
बुधवार सुबह पकिस्तान की वायु सेना सीमा में घुसने की कोशिश की थी और बम भी गिराए थे| इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को जवाबी कारवाई देने के दौरान मिग 21 उदा रहे अभिनन्दन का विमान एलोसी पार चला गया और वहां पाकिस्तानी वायु सेना ने उनके विमान पर हमला कर दिया| इसके बाद उनका विमान क्रेश हो गया और स्थनीय लोगों ने पकड़ लिया| इसके पकिस्तान सेना ने उन्हें अपने कब्ज़े में ले लिया|
Related Article:Tense situation at LoC as India and Pakistan troops exchange fire
बता दें पाकिस्तान की ओर से बुधवार को अभिनंदन का एक वीडियो भी जारी किया गया था| कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जो भारत में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं| इसके बाद भारतीय सैन्य अफसरों ने इंटरनेट पर भारतीय लोगों से अपील की कि वह पाकिस्तानी सेना की ओर से बंदी बनाए गए पायलट अभिनंदन वर्तमान के वीडियो साझा न करें| चूंकि पाकिस्तानी सेना ने उनके पांच वीडियो भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक जंग जीतने के लिए बनाकर जारी किए हैं|