पाकिस्तान दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम इमरान खान को संदेश भेज कर बधाई दी है| पीएम मोदी के संदेश पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले संदेश का स्वागत किया है| इमरान ख़ान ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संदेश भेजकर पाकिस्तान के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी है|
पीएम मोदी के संदेश पर भारत सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है| पाकिस्तान ने शुक्रवार को ‘नेशनल डे’ मनाया|
दूसरी तरफ़ शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में पत्रकारों को पाकिस्तान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया| इनसे कहा गया कि वो इस कार्यक्रम में शामिल न हों क्योंकि भारत सरकार ने इसका बहिष्कार किया है|
Related Article:Terrorism and extremism have no religion: Swaraj at OIC Meet
उधर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की पुष्टि करने को कहा है कि क्या पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है| भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था|
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामना भेजी है क्या यह सही है| उन्होंने ट्विटर पर पूछा है कि मैं उम्मीद करती हूं कि भारत का पीएमओ स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वह उनके बीच हुए शुभकामना संदेश के आदान-प्रदान का सही वर्जन है या फिर उनके बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ भी है विशेषकर तब जब भारत में सरकार ने उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो| राष्ट्र यह जानना चाहेगा|
Related Article:Pakistan cracks down on terrorists outfits
बता दें, इसे लेकर शुक्रवार की सुबह भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी थी कि भारत का कोई प्रतिनिधि दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में होने वाले समारोह में हिस्सा नहीं लेगा|
रवीश कुमार ने कहा था कि भारत का रुख साफ़ है कि अगर पाकिस्तान भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करता है तो भारत उसमें शरीक नहीं होगा|
वहीँ, पीएम मोदी के संदेश का जवाब देते हुए खान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिला, जिसमें लिखा है ‘मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश की जनता और बधाई और शुभकामनाएं देता हूं| यह वक्त है जब उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें|’