
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित हो रहे कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा| क्यूंकि कार्यक्रम के दौरान यह रिपोर्ट आई कि पाकिस्तान ने सुबह भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन किया है| खबर के मुताबिक पाकिस्तान की वायु सेना ने सीमा का उल्लंघन करते हुए भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है|
प्रधानमंत्री मोदी नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2019 में शामिल होने के लिए पहुंचे थे| एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी नेशनल यूथ फेस्टिवल 2019 कार्यक्रम में थे और और युवाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे| इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी ने उनके हात में पेपर का एक टुकड़ा थमाया| जिसके बाद प्रधानमंत्री फौरन रूक गए और लोगों को हाथ दिखाते हुए वहां से निकल गए|
Related Article:एयर स्ट्राइक के बाद सभी राजनीतिक दलों ने सेना के पराक्रम को सराहा
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और आईबी के डायरेक्टर राजीव जैन समेत अन्य शीर्ष लोगों के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की|
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया और सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए| एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया जिसमें उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल को भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट रहने के लिए कहा है|
पुलवामा हमले के बाद से भारत और पकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है| मालुम हो पुलवामा हमले के ठीक तेरहवे दिन भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की थी| मंगलवार तड़के 3:45 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया था| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12 मिराज विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड छह बम गिराए थे| जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह कर दिया गया था| खबर यह थी की 350 आतंकी मारे गए है| इनमें 25 ट्रेनर थे| भारत ने पूरी कार्रवाई को सिर्फ 21 मिनट में अंजाम दिया| हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है|
भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया| उसके तीन विमान पुंछ और राजौरी में घुस आए| लौटते वक्त कुछ बम भी गिराए| हालांकि, भारत की त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिरा दिया गया| विमान पर हमले के बाद पैराशूट से एक पायलट उतरता भी दिखा| उसकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है|
Related Article:केंद्र सरकार ने कश्मीर में भेजी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां
इस बीच, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सभी एयरपोर्ट से यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है| भारत के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है| इस बीच, बड़गाम में भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया|
मौजूदा हालात को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान से उसकी जमीन पर मौजूद आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है| पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला कर जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था|
पाक विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराया है| इनमें से एक पीओके में और दूसरा कश्मीर में गिरा| उसका यह भी दावा है कि पीओके में गिरे विमान के एक पायलट को उसने गिरफ्तार कर लिया है|
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे| पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं| मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई| भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर रातभर से चौकसी बरत रहे हैं|