
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी की खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई है| देश भर में अभिनंदन की वतन वापसी पर जश्न का माहौल है| अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से भारत लौट आए है| उनकी वतन वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका स्वागत है| प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश को आपके अदम्य साहस पर गर्व है| पीएम ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के लिए हमारी सेना एक प्रेरणा है| अभिनंदन को उस समय पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था जब हवाई संघर्ष के दौरान उनका मिग 21 विमान क्रैश हो गया था|
पहले यह खबर आ रही थी कि विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जाएगा लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया| अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था| रात ढलने के साथ लोग सांसें थाम कर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे लेकिन समय के साथ उनकी प्रतीक्षा बढ़ती गई|
Related Article:IAF bombs JeM training camps across PoK
पाक द्वारा अभिनंदन का बयान कैमरे में जारी किया
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी से पहले कैमरे में अभिनंदन का बयान रिकॉर्ड किया गया| विंग कमांडर की स्वदेश वापसी के बाद सोशल मीडिया में पकिस्तान अधिकारियों द्वारा बनाया गया विडियो जारी किया गया जिसको बाद में डिलीट कर दिया. सूत्रों ने बताया है कि अभिनंदन को भारत को सौंपने से पहले पाकिस्तानी अधिकारी अपने हिसाब से कैमरे के सामने बयान रिकॉर्ड कराना चाहते थे| इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया| हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वाघा आव्रजन पर अभिनंदन के कागजात की जांच हो रही थी इसलिए उन्हें तुरंत भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा गया|
खास बात यह है कि इस विडियो में सात कट हैं जो संकेत देते हैं कि इसे पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए बहुत काट–छांट की गई| पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे पायलट का विडियो संदेश स्थानीय मीडिया को जारी भी किया| इस समय तक अभिनंदन को भारत को सौंपा भी नहीं गया था|
Related Article:Tense situation at LoC as India and Pakistan troops exchange fire
तमाम कट वाले इस विडियो में अभिनंदन ने बताया है कि उन्हें कैसे पकड़ा गया| एक सूत्र ने कहा कि उनका विडियो संदेश रिकॉर्ड करने के कारण उन्हें भारत को सौंपने में देरी हुई| आपको बता दें कि अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने एक विडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर जारी किया था| उसने यह दिखाने की कोशिश की थी कि उन्हें वहां अच्छे से रखा जा रहा है|
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था| उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया| इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया| इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं|