राकेट ब्रांड ने अपने कस्टमर की सुविधा को देखते हुए नागपुर शहर के नेहरु पुतला मस्कसाथ रोड इतवारी के पास अपना नया शोरूम खोला है जिसका उद्घाटन कल रविवार को किया जाएगा| आपको बता दें राकेट अगरबत्ती भारत का एक ऐसा ब्रांड है जो बाकी महंगे ब्रांड से सस्ता है| राकेट अगरबत्ती कंपनी और राकेट ब्रांड की शुरुआत 1992 में की गयी थी| उससे पहले यह काम “महबूब अगरबत्ती वर्क्स” के नाम से किया जाता था|
कंपनी के मालिक कामिल खान से जब उनके कंपनी की शुरुआत के बारे में प्रश्न किया गया तब उन्होंने कहा कि शुरुआत में अगरबत्ती का काम और आम लोगों के बीच पहचान बनाना सबसे बड़ी चुनौती थी| कलीम खान ने अपनी कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी मां ने इस काम की नींव रखी थी| उन्होंने कहा कि शुरुआत में बहुत मेहनत करके इस काम को आगे बढ़ाया| उन्होंने अपनी माँ को श्रेय देते हुए कहा कि मेहनत और आशीर्वाद से आज राकेट ब्रांड इतना सफल है|
ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना हमारा उद्देश्य: कलीम खान
राकेट बरन के मालिक कलीम खान ने बताया कि राकेट ब्रांड अब देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी पहुँच बना रही है| कंपनी के मालिक कलीम खान ने बताया कि हमने देश भर में अपनी शुरुआत कर दी है लेकिन महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, बंगाल, गुजरात, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, बिहार और ओड़िसा में कंपनी की अच्छी पकड़ है और इसके उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राकेट अगरबत्ती का नया एक्सक्लूसिव शो रूम खोला गया है| कलीम खान ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से करीब सौ लोगों को रोज़गार दिया है| उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकें|