
इकरा इंटरनॅशनल स्कूल ने कक्षा १०वी.की परीक्षा २०२१ -२०२२ में १०० प्रतिशत सफलता के साथ उड़ान भरी l इकरा इंटरनॅशनल स्कूल के विद्यार्थियों में रीदा नाज़ ९४ .०० % , राफिया रहीम ९३ .८० % , ज़ेहरा फातिमा ९३ .४० % , मायदा मरियम ९३.२० % , अश्मिरा फिरदौस ९२.६० % ,अलीना महवीश ९१.८० % ,सय्यद उसैद अली ९०.२० % इन विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और उत्तीर्ण होने वाले कई विद्यार्थियों ने ८० % से अधिक अंक हासिल किए l विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मॅनेजमेंट , वाइस प्रिंसिपल ,शिक्षक और गैर -शिक्षण कर्मचारियों को दिया l विद्यार्थियों और उनके माता पिता ने स्कूल के विकास और सफलता की कामना की l
Read: SSC RESULTS: Laurels for Iqra International School, Nagpur
महामारी जैसी सबसे प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया और सभी विद्यार्थियों ने सिखने का एक सहज अनुभव सुनिश्चित किया है l पिछले 5 वर्षों से इकरा इंटरनॅशनल स्कूल १०० प्रतिशत परिणाम दे रही है | इसी परंपरा का पालन करते हुए इस वर्ष भी अभिभावक, शिक्षक , विद्यार्थियों ने मिलकर 7 मेरिट स्टूडेंट्स के साथ इकरा इंटरनॅशनल स्कूल का नाम रौशन किया है l
