शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के किए गए तबादलों के खिलाफ मोगा जिले के गांव तलवंडी मल्लियां व कोकरी बुट्टरां में लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। वीरवार को गांव कोकरी बुट्टरा में गांव वासियों ने सरकारी मिडल स्कूल को ताला लगा दिया और गेट के आगे धरना लगाकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसी प्रकार गांव तलवंडी मल्लियां में भी गांववासियों ने विद्यार्थियों संग सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल को ताला लगाकर स्कूल के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी की। बाद दोपहर तक धरना जारी रहा तो संबंधित इलाकों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन गांव वासियों का गुस्सा देख पुलिस वापस लौट गई। दोनों गांव के लोगों ने खुले तौर पर शिक्षा विभाग को चेतावनी दे दी है कि जब तक अध्यापकों की बदली रद्द नही की जाती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
जानकारी देते गांव कोकरी बुट्टरां से शहीद बाबा जीवन ¨सह स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों, बाबा सिद्ध क्लब के सदस्य रघुबीर ¨सह बीरा, गुरमेल ¨सह गोला, गनी, डाक्टर लखवीर ¨सह काला, राजू, पप्पू, कुलदीप ¨सह, बलदेव ¨सह, मीता ¨सह आदि ने बताया कि बच्चों की परीक्षा में महज तीन माह ही बचे थे कि शिक्षा विभाग ने पंजाब सरकार के इशारे पर साइंस विषय की अध्यापिका पवनदीप कौर का तबादला कर दिया। गांव वासियों के अनुसार शिक्षा विभाग व सरकार वेतन कटौती को लेकर अब अध्यापकों के संघर्ष के आगे मजबूर होते जा रहें हैं| इसीलिए अब इस तरह की हरकतें की जा रही है।
वहीं गांव तलवंडी मलियां में भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेता लखवीर ¨सह औलख किशनपुरा और गुर¨भदर ¨सह ने बताया कि गांव के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पिछले आठ साल से कार्यरत साइंस विषय की अध्यापिका जसप्रीत कौर संधु का किया गया तबादला अगर जल्द रद न किया गया तो वह शिक्षा विभाग के खिलाफ पक्का धरना लगा देगें। उन्होंने कहा कि उक्त सरकारी स्कूल में पहले ही चार लेक्चरार के पद रिक्त हैं, उपर से अध्यापिका जसप्रीत कौर संधु का तबादला कर शिक्षा विभाग ने 350 बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की एक कमेटी बनाकर वह शुक्रवार को डीईओ मोगा को ज्ञापन भी सौंपेगे।
ताला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीईओ
डीईओ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि अध्यापकों के तबादले के आदेश हेड आफिस से जारी हुए हैं, जिन्हें जिला स्तर पर रद नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई खराब करने तथा स्कूल को ताला लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए हेड आफिस के आदेशों अनुसार एसएसपी को लिखित में दे दिया गया है।

