भारत और पकिस्तान के बीच चल रहे तनाव अब नया मोड़ लेते जा रहा है| हाल ही में कश्मीर में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत और पकिस्तान के रिश्ते दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे है| दोनों देशो के बीच पैदा हुए तनाव की वजह से पकिस्तान प्राधिकारियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा पर रोक लगा दी है| रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अगला नोटिस जारी होने तक समझौता ट्रेन सेवा बंद रहेगी|
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेल प्राधिकारियों के हवाले से गुरुवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को अगला नोटिस जारी होने तक रोक दिया गया है| सप्ताह में दो बार चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लाहौर से 16 यात्रियों को रवाना होना था| कराची से इस ट्रेन का सफर शुरू हुआ लेकिन यह लाहौर रेलवे स्टेशन पर अटक गई| समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है| इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी|
पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे| इस हमले के बाद भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था| इस अभियान में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे| इसके बाद पकिस्तान ने भी जवाबी कारवाई में बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था जिसमें भारत का एक MiG-21 क्रैश हुआ है| साथ ही एक पायलट को पकिस्तान ने अपने गिरफ्त में रखा है|
माइक पोंपियो ने सुषमा स्वराज से की बात
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी फोन किया और उनसे कहा कि अमेरिका और भारत करीबी सुरक्षा साझीदार हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी फोन करके कहा कि वह सैन्य कार्रवाई से बचें| पोंपियो ने अपने बयान में कहा कि मैंने दोनों देशों के विदेश मंत्री से अलग-अलग बात करके कहा कि दोनों देश संयम बरतें| मैंने दोनों देशों से सीधे बातचीत को वरीयता देने को कहा| साथ ही आगे और सैन्य गतिविधियों में शामिल होने से रोका है|
आतंकी संगठनों के खिलाफ ‘सार्थक कार्रवाई‘ करे: अमेरिका
अमेरिका ने पाकिस्तान से सख्ती से कहा है कि अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ ‘सार्थक कार्रवाई’ करे| इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और किसी भी कीमत पर तनाव बढ़ाने से बचने की सलाह दी है| उसका कहना है कि दोनों देशों के बीच और सैन्य टकराव अब मंजूर नहीं है|
प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रिक पैरी ने अमेरिकी की प्रतिनिधि सभा में भारत का साथ देते हुए कहा की भारत ने कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने और पाकिस्तान से एमएफएन देश का दर्जा छीनने का ऐलान किया है, जो उचित कदम है| इस कठिन समय में हम भारत के साथ हैं|
बीजेपी एयर स्ट्राइक का राजनितिक फायदा उठाएगी: येदियुरप्पा
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाएगी। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा का ताजा बयान इस बात का संकेत दे रहा है| बुधवार को चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है| इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी|